मेरी चिंता करने वाला,
चिंता करने वाला,
मेरी विपदा हरने वाला,
विपदा हरने वाला,
श्याम है, श्याम है,
श्याम है, श्याम है,
मेरी चिंता करने वाला।
जब जब मेरा मन घबराया,
तूने ही आके बाबा, धीर बँधाया,
जब जब मेरा मन घबराया,
तूने ही आके बाबा, धीर बँधाया,
दयालु बड़ा ही खाटू वाला,
हाथ मेरे सर पे है फिराया,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
संकट हरने वाला,
श्याम है, श्याम है,
श्याम है, श्याम है,
मेरी चिंता करने वाला।
जरूरत पड़ी तो,
किसी को ना पाया,
हारे का सहारा बन,
बाबा तू आया,
पिता की तरह तूने,
मुझको है पाला,
रोता था जब जब,
तूने ही हँसाया,
मुझको अपना समझने वाला,
पल पल रक्षा करने वाला,
श्याम है, श्याम है,
श्याम है, श्याम है,
मेरी चिंता करने वाला।
कलयुग का तू, देव बड़ा है,
मेरी हर मुसीबत में, श्याम खड़ा है,
कलयुग का तू, देव बड़ा है,
मेरी हर मुसीबत में, श्याम खड़ा है,
विश्वास से ही, श्याम मिलता है,
अब तो सुबोध तेरी, शरण पड़ा है,
मेरी लाज बचाने वाला,
नैया पार लगाने वाला,
श्याम है, श्याम है,
श्याम है, श्याम है,
मेरी चिंता करने वाला।
मेरी चिंता करने वाला,
चिंता करने वाला,
मेरी विपदा हरने वाला,
विपदा हरने वाला,
श्याम है, श्याम है,
श्याम है, श्याम है......