मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार

मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार,
मेरे....
मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार,
तेरे दर्शन का मन में नशा, सांवरिया आजा ना अब तरसा....

मैं तुझको हर दिन देखूं मैं तुझको रोज़ मनाऊं,
तू ही मेरे दिल में बसता सांवरा,
मेरे....
मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार,
तेरे दर्शन का मन में नशा, सांवरिया आजा ना अब तरसा......

तू ही नैया का माझी हारे ने जीती बाज़ी,
संग जो हर दम चलता सांवरा,
मेरे...
मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार,
तेरे दर्शन का मन में नशा, सांवरिया आजा ना अब तरसा.....

तेरी छाया में अब हम सताए ना कोई ग़म,
अवि के साथ ही रहना सांवरा,
मेरे....
मेरे सांवरिया सरकार कभी ना छूटे तेरा द्वार,
तेरे दर्शन का मन में नशा, सांवरिया आजा ना अब तरसा....

download bhajan lyrics (444 downloads)