बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है

बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
पौनाहारी बाबा मेरा दुधा धारी बाबा देखो दुनिया भी हैंरान है

बाबा के दर पे जाते वही जो बाबा है खुद जिनको देखो बुलाये
डोलगिरी पर्वत पे बाबा का डेरा बाबा का दर्शन जा कर के पाए
ढोल बजाए गे झूम के गायेगे
चमत्कारी बाबा का धाम यही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,

सतयुग में बाबा सच्चंद कहलाये
त्रेता में बाबा जी कोल कहलाये
द्वापर में बाबा महाकाल केहलाये
कलयुग में बालक नाथ कहलाये
शिव जी के अवतारी बाबा चमत्कारी माँ रतनो के ये प्यारे लाल है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,

बाबा दयालु बाबा किरपालु
भक्तो के कष्टों को पल में मिटाए
बिटिया प्रियंका गा कर के केहती
बाबा के चरणों में सिर को झुकाए
धुनी जलायेगे भोग लगाये गे
बाबा जी का कोई जवाब नही है
बाबा के दर पे खड़ा चेहरे पे मुस्कान है,
download bhajan lyrics (628 downloads)