देखो मैंने देखा है एक सपना

देखो मैंने देखा है एक सपना खाटू के गाव में हो घर अपना
कितना प्यारा होगा नजारा क्या होगा होगा ऐसा
देखो मैंने देखा है एक सपना

वाहा प्रभु घर मेरा वसाओ,
प्यार रहे नफरत न वहा हो
तुम मुझ्को पुकारो मैं आ जाऊ जब चाहू मैं तेरा दर्शन पाऊ
ऐसा सोचु तो मन हरषाए
ऐसा हसीन सपना रोज आता है कहा
कितना प्यारा होगा नजारा  क्या होगा होगा ऐसा
देखो मैंने देखा है एक सपना

होगी संग संग में दिन की शुरुवात,
सबसे पेहले होगी तुमसे मुलाक़ात
बात करेगे दिल की कहेगे नजरो से नजरे खूब मिलेगे
किस्मत जगे गी पाके तेरी रेहमत
ऐसे पल में मैं डूब ही जाऊ
कितना प्यारा होगा नजारा  क्या होगा होगा ऐसा
देखो मैंने देखा है एक सपना

जिन्दगी हमारी बीते चरणों में तेरी
खाटू वाला हु ये केह सकू मैं भी
आरती उतारू चवर धुलाऊ सेवा में तेरी उम्र बिताऊ
बस अब पूरा करो मेरा सपना
कर दो समपर्ण जीवन अपना
कितना प्यारा होगा नजारा  क्या होगा होगा ऐसा
देखो मैंने देखा है एक सपना
download bhajan lyrics (686 downloads)