तूने दीवाना बनाया

तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना,
अब मुझे होश की दुनिया में तमाशा न बना
तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना,

कर्म इतना सा अगर तू करदे मेरे बाबा
तेरी दीवानगी में होश गवा दू साईं
तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना,

मैं हु तेरा फ़कीर और फ़कीर राज मेरे
तू ही जागीर मेरी बस यही एहसास मुझे
तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना,

मुझपे छाया है इस कदर दीवानगी का जन्नु
तू ही लगते जीगर तू ही है मेरे दिल का सकून,
तूने दीवाना बनाया तो मैं दीवाना बना,

श्रेणी
download bhajan lyrics (699 downloads)