मेरे साईं तेरा जवाब नहीं

मेरे बाबा तेरा जवाब नहीं
मेरे साईं तेरा जवाब नहीं
किसे दिया है कितना तूने रखा कोई हिसाब नही
मेरे बाबा तेरा जवाब नहीं
मेरे साईं तेरा जवाब नहीं

मन मोहन की मुरली जैसा जादू तेरी बोली में
कौन सा सुख है दुनिया में नही है तेरी झोली में
जो फ़कीर है तेरा उसके जैसा कोई नवाब नही
मेरे बाबा तेरा जवाब नहीं
मेरे साईं तेरा जवाब नहीं

तू मंदिर मशिज्द में तू ही गिरजा घर गुरु द्वारो में
दर दर घूम के खुशिया बांटे तू दुःख दर्द के मारो में
बातो के बदले में तोला तुझ बिन कोई गुलाम नही
मेरे बाबा तेरा जवाब नहीं
मेरे साईं तेरा जवाब नहीं

जो न मुंकिन है मेरे बाबा तू वो भी कर सकता है
तू अन्धयारे नैनो में भी फिर से नूर भर सकता है
किसी आँखों का ओ साईं सच करता तू ख्वाब नही
मेरे बाबा तेरा जवाब नहीं
मेरे साईं तेरा जवाब नहीं
श्रेणी
download bhajan lyrics (660 downloads)