अर्ज करां हाॅ बाबा कोरोना

अर्ज करां हाॅ बाबा कोरोना जल्दी सुं मिटाओ
कोरोना से मुक्ति दिलाओ बाबा,

मैं तो हां बाबा थारा दर का भिखारी
थारी दया से झोली भर दो थें म्हारी
म्हाने हैं बाबा थारी आस घणेरी
कोरोना मिटाओ बाबा करियो ना देरी
मत ना तड़पाओ माने लखदातार कुहाओ
कोरोना से मुक्ति दिलाओ बाबा,

थारा आया ही मारा संकट कटसी
दुख जो बादल छाया सारा ही हटसी
दूजो न दुनिया में मारो सहारो
पलक उघाड़ो बाबा कुछ तो विचारो
मैं तो बस यही मांगा भूल चूक म्हारी बिसराओ
कोरोना से मुक्ति दिलाओ बाबा,

अर्जी है म्हारी थांसु मर्जी है थांरी
करल्यो थें बाबा अब तो लीले असवारी
सुरेश कर जोर करें थांसु आ विणती
गलती की म्हारी थें तो करीयो ना गिनती
डूबन लागी नैया आकर के पार लगाओ
कोरोना से मुक्ति दिलाओ बाबा

SURESH SHARMA


download bhajan lyrics (530 downloads)