बाला दर पे अर्जी लगाना

बाला दर पे अर्जी लगाना चले न भूतो का डरामा
केहता है ये सारा जमाना हे राम बाला तेरा दीवाना

तेरे दर पे आये कई बेसहारे उन्हें कष्टों से बाला तुम ही उभारे
इस कलयुग में रावन हुए डेर सारे तो आओ लंका फिर से जला दे
शक्ति अपनी फिर से दिखाना चले न भूतो का डरामा
केहता है ये सारा जमाना हे राम बाला तेरा दीवाना

पवन सूत के दर पे जो भी भगत आये
सारी चिंताओं से वो मुक्त हो जाए
कही बाला जी तो कही सालासर ये
कही मेरे देवा बजरंगी कहलाये,
तुम भी जीवन धन्य कराना
चले ना भूतों का अब ड्रामा

मैं सुन बाला महिमा तेरे धाम आया
तेरे संग प्रेत राज भेरव को पाया
बाला तेरी खातिर सवा मन्नी लाया मैं अर्जी लगा के मन तुझसे लगाया
बजरंगी जरा सोटा घुमाना
भुत प्रेत और बाधा को बगाना
download bhajan lyrics (541 downloads)