मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मेी

मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे जहा विराजे राधा रानी,
मॅन हटो दुनियादारी से, मॅन हटो दुनियादारी से,
जहा मिले खरा पानी,

मुझे दुनिया से नही कोई काम, मुझे दुनिया से नही कोई काम,
मई तो रतु राधा राधा नाम, मई तो रतु राधा राधा नाम,
दर्शन करू सुबह शाम, दर्शन करू सुबह शाम,
मेरे मॅन मेी विराजे श्याम दीवानी, जहा विराजे राधा रानी,
मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे...............

मेरे मॅन मे ना लगे कोई रंग, मेरे मॅन मेी ना लगे कोई रंग,
मई तो राहु संतान के संग, मई तो राहु संतान के संग,
मेरे मॅन मेी बढ़त उमंग, मेरे मॅन मेी बढ़त उमंग,
बरसाना वृीज की राजधानी, जहा विराजे राधा रानी,
मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे...............

मुझे दुनिया से नही लेना देना, मुझे दुनिया से नही लेना देना,
ये जगत है एक सपना, ये जगत है एक सपना,
यहा कोई नही अपना, यहा कोई नही अपना,
मेरी अपनी ब्रषभान दुलारी, जहा विराजे राधा रानी,
मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे...............

मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे जहा विराजे राधा रानी,
मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मेी जहा विराजे राधा रानी,
मॅन हटो दुनियादारी से, मॅन हटो दुनियादारी से,
जहा मिले खरा पानी,
मेरो मॅन लग्यॉ बरसाने मे...............
श्रेणी
download bhajan lyrics (1589 downloads)