साईं तुझको पाना है शिर्डी में बस जाना है

ओ मेरे शिर्डी साईं साईं राम ओ मेरे आल्हा साईं साईं राम
ओ मेरे नानक साईं ओ मेरे गोविन्द साईं
साईं मेरी जिन्दगी है साईं हर ख़ुशी
साईं सब का मालिक है साईं दिल लगी
साईं मेरे खाबो में साईं बंदगी,
जपु मैं हरपल साईं मेरी साईं से लगी
साईं तुझको पाना है शिर्डी में बस जाना है भगती में रंग जाना है साईं नाथ,

जब भी शिर्डी में आऊ साईं तेरा शुकर मनाऊ
दर्शन मैं तेरे पाऊ साईंआ
जब भजनों को तेरे गाऊ मस्ती में मैं खो जाऊ
राहत की साँसे पाऊ साईं आ
साईं राम तू साईं श्याम तू हम सब की आस तू
साईं तुझको पाना है शिर्डी में बस जाना है भगती में रंग जाना है साईं नाथ,

मेरी कावडी वाले साईं राम द्वारका माई वाले साईं राम
काशी के साहारे संग रेहना प्यारे
पानी से दीये जला कर साईं करे शिर्डी रोशन
करुना की छाया करते बाबा
दुःख वे वो साथ खड़े है खुशिया वो बाँट रहे है पूरी करते अभिलाषा बाबा
मेरी आस तू विश्वाश तू साईं मेरे रुबो रूह
साईं तुझको पाना है शिर्डी में बस जाना है भगती में रंग जाना है साईं नाथ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (527 downloads)