बाबा के दर पे जायेगे

बाबा के दर पे जायेगे चरनो में शीश चरणों में शीश जुकायेगे
बाबा की गाथा गायेगे हम जय जय कार लगाये गे फुले नही समाये गे
पौनाहारी दुधाधारी चिंता धारी मेरे बाबा

बाबा जिहने चाहते है देखो दर पे अपने बुलाये
बाबा के दर जा कर के देखो बाबा के दर्शन पाए
चिमटे की झंकार से सारे कष्ट दूर हो जाए
बाबा के दर पे जायेगे चरनो में शीश चरणों में शीश जुकायेगे

बाबा है शिव अवतारी काटे है सब की बिमारी
बाबा है मेरे चमत्कारी माने है दुनिया सारी  
माँ रतनो के चरणों में हम शरदा सुमन चड़ाए,
बाबा के दर पे जायेगे चरनो में शीश चरणों में शीश जुकायेगे

भगतो के मन की बाते देखो बाबा मेरे जानते ही
भगतो के मन की मुरादे देखो पूरी करके मानते है
मेरे बाबा खुशियों को देखो घर घर में बरसाये
बाबा के दर पे जायेगे चरनो में शीश चरणों में शीश जुकायेगे
download bhajan lyrics (493 downloads)