मेरे बांके बिहारी लाल नज़र तोहे लग जाएगी

मेरे बाँके बिहारी लाल,
नज़र तोहे लग जाएगी ll
*मेरे प्यारे, नज़र तोहे लग जाएगी l
*साँवरिया, नज़र तोहे लग जाएगी l
ओ गोकुल के नंद लाल,  
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,

मोर पख्खा, तेरे सर पे सोहे ll
*तेरे, सर पे सोहे ll
मोर पख्खा, तेरे सर पे सोहे l
और ग़ल, वैजयंती माल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

काँधे पे, कामरिया सोहे ll
*कामरिया सोहे ll
काँधे पे, कामरिया सोहे l
तेरे संग में, गईयाँ ग्वाल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

पाँवन में, पैज़नियाँ वाजे ll
*पैज़नियाँ वाजे ll
पाँवन में, पैज़नियाँ वाजे l
ओ नाचे, दे दे ताल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

हम सब तेरे, द्वारे आए ll
*तेरे, द्वारे आए ll
हम सब तेरे, द्वारे आए l
पागल पे, हो जा दयाल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

शीश पख्खी, पगिया झणकारी ll
*पगिया झणकारी ll
शीश पख्खी, पगिया झणकारी l
आँखों में, डोरे लाल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

मस्त वाजे, तेरी बाँसुरिया ll
*तेरी बाँसुरिया ll
मस्त वाजे, तेरी बाँसुरिया l
ओ तेरी, लकुटी करे कमाल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F

गज़ब करे तेरी, कारी कमरिया ll
*तेरी, कारी कमरिया ll
गज़ब करे तेरी, कारी कमरिया l
ओ तेरी, टेड़ी मेढ़ी चाल,
नज़र तोहे लग जाएगी,,,
मेरे बाँके बिहारी,,,,,,,,,,,F
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (548 downloads)