गुज़रे सालो में

हमेशा प्रेम वाले,
सांचे में ढाल के रक्खे..2
हर दर्द से तुमको
निकाल के रखे..-2
सम्भाला उसी ने
गुज़रे सालों में...-2
मुरलीवाला आगे भी,
सम्भाल के रखे,
हमेशा प्रेम वाले...

आये ना कोई ग़म,
ज़िन्दगी में तेरी,
कभी ना सताये तुझे
ग़म की अन्धेरी....-2
खुश रहे तू सदा,
खुशहाल में रखे,
हर दर्द से तुमको,
निकाल के रखे,
सम्भाला उसी ने,
गुज़रे सालों में,
मुरली वाला आगे भी,
सम्भाल के रखे,
हमेशा प्रेम वाले...

रब से दुआ जो मेरी
दुआ वो क़ुबूल हो,
मेरे हर अपने की
राहों में फूल हों....-2
है वहीजो हर होनी को,
टाल के रखे,
हर दर्द से तुमको,
निकाल के रखे,
सम्भाला उसी ने,
गुज़रे सालों में,
मुरली वाला आगे भी,
सम्भाल के रखे,
हमेशा प्रेम वाले...
श्रेणी
download bhajan lyrics (406 downloads)