तुम रूठे रहो बाबा हम

तुम रूठे रहो बाबा हम तुमको मना लेंगे,
भावो में असर होगा घर बैठे बुला लेंगे

तुम केहते हो बाबा मुझे कहा बिठाओ गे,
मन मन्दिर में तेरी तस्वीर बसा लेंगे
तुम रूठे रहो बाबा हम तुमको मना लेंगे

तुम केहते हो बाबा मुझे क्या चडाओ गे,
बाबा भगती का तुझको हम हार चड़ा देंगे
तुम रूठे रहो बाबा हम तुमको मना लेंगे

तू केहते हो बाबा मुझे कहा सुलाओ गे,
फूलो से तेरी बाबा हम सेहज सजा देंगे
तुम रूठे रहो बाबा हम तुमको मना लेंगे
download bhajan lyrics (539 downloads)