मुझको कोयल बना दे माई तेरे बगियाँ की
चेह्कू उडती फिरू मैं आंबे तेरे आंगन में
मुझको कोयल बना दे माई
छोड़ के आया मैं सारा जमाना
अपने चरण में देदो ठिकाना
रो रो सुक गए है आंसू मेरी अखियन के
तारा है सब को मुझको भी तारो
कोयल बना के मुझको सवारों
अर्जी सुन ले न मैया मेरे मन चितवन की
एह मेरी मैया शेरावाली भरती है झोली तू सब की खाली
मैया पार लगा दे नैया मेरे जीवन की
चेह्कू उडती फिरि मैं आंबे तेरे आँगन में
मुझको कोयल बना दे माई