भोले मान जा भोले मै तेरी घोटूंगी भांग

भोले मान जा भोले मै तेरी घोटूंगी भांग,
हाय भोले मान जा,
भोले मै तेरी घोटूंगी भांग,
भोले मान जा....

भोले छोड़ दे अडी रे,
तेरी गौरा खड़ी मै,
तन्ने ला द्युंगी भांग,
भोले मान जा......

तू मेरा प्राण है भोला,
मै तेरी जान रे,
काहे तू भोला मुझको,
करता परेशान रे,
हो तू ख़ुशी ही भला रे,
मै तन्ने ला द्युंगी भांग,
भोले मान जा.....

तेरे संग जीना मरना,
दुःख सुख मै सह लुंगी,
जैसे रखेगा भोले,
वैसे मै रह लुंगी,
हो तू तो दिल में बसा,
मेरे मन में बसा,
मै तन्ने ला द्युंगी भांग,
भोले मान जा.....

अपने हाथो से भंगिया,
घोट के पिलाउंगी,
हर जनम में भोले,
साथ तेरा चाहूंगी,
हो मेरी प्रीत में बंधके,
तेरे साथ रहू बनके,
मै तन्ने ला द्युंगी भांग,
भोले मान जा......

भोले छोड़ दे अडी रे,
तेरी गौरा खड़ी मै,
तन्ने ला द्युंगी भांग,
भोले मान जा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (378 downloads)