आउंगी आउंगी मैं अगले वर्ष तेरे आउंगी

आउंगी आउंगी मैं अगले वर्ष तेरे आउंगी,
लाऊंगी लाऊंगी तेरी लाल चुनरिया लाऊंगी
तेरी महिमा सुनते है तेरी महिमा गाते है
आंख में आंसू आते है मोती में ढल जाते है,
आउंगी आउंगी मैं अगले वर्ष तेरे आउंगी,

पर्वत पे है डेरा उचा मंदिर तेरा,
तेरी शरण में आके जागा जीवन मेरा
जय कामाख्या वाली की जय मेहरा वाली की
जय माता रानी की
माता ओ माता पहाडो वाली माता,

जितनी शक्ति शाली उतनी ही तू भोली,
बिन मांगे ही तूने भरदी मेरी झोली
जय नीलांचल वाली की जय ज्योता वाली की जय माता रानी की
माता ओ माता पहाडो वाली माता,

तन पूजा की थाली सामग्री है मन की
माँ तेरे चरनो में बीते निर्धन की
जय बगला वाली की जय शेरावाली की जय माता रानी की
आउंगी आउंगी मैं अगले वर्ष तेरे आउंगी,
download bhajan lyrics (544 downloads)