मेरे बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है

मेरे बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,
दुनिया जाती है देखो शीश जुकाती है
मेरे बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,

मेरे बाबा का धाम देखो बड़ा ही सुंदर लागे
बाबा तेरे धाम की महिमा बहुत ही सुंदर लागे,
पौनाहारी बाबा की गाथा दुनिया गाती है
दुनिया गाती है देखो दुनिया गाती है
मेरे बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,

चिमटे की झंकार से बाबा कष्ट है सब मिट जाए,
भव सागर में डूबती नैया बाबा पार लगाये,
तेरी भगती में शक्ति दुनिया डोक लगाती है,
मेरे बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,
download bhajan lyrics (542 downloads)