दुःख के बदल मंडराए

दुःख के बदल मंडराए कोई न साथ निभाए,
जब अंधयारी रातो में कोई न राह दिखाए,
तू फ़िक्र न करना प्यारे बिलकुल नहीं डरना प्यारे,
हारे का साथ निभाए गा तू जान ले,
खाटू वाला आएगा मेरी बात मानले

नानीता बनके बाहि बेहना की करि बिदाई,
नरसी की लाज बचाई नव से माया बरसाई,
हारे का साथ निभाए गा तू जान ले,
खाटू वाला आएगा मेरी बात मानले

मीरा ने याद किया था विष अमृत बना दिया था,
दरोपती की  टेर सुनी थी पल की भी देर न की थी,
हारे का साथ निभाए गा तू जान ले,
खाटू वाला आएगा मेरी बात मानले

जब मित्र सुदामा रोया उसका दालीधर मिटाया,
तू पहले क्यों नहीं आया पप्पू ने यु समझाया,
हारे का साथ निभाए गा तू जान ले,
खाटू वाला आएगा मेरी बात मानले
download bhajan lyrics (905 downloads)