देख तेरा दरबार दीवाने हो गए

क्या खूब है आज सजाया,
मिल कर दरबार लगाया,
आज देख तेरा दरबार दीवाने हो गये……

ये प्यारी प्यारी सूरत है मेरे मन को भाई,
देखि जो मैंने अपनी सुध बुध सारी विसराई,
ये मोटे मोटे नैना क्या कर गये जादू टोना,
आज देख तेरा दरबार दीवाने हो गये……

ये इसका नजरे मिलना फिर पलको को झपकना,
घ्याल कर देता मुझको धीरे धीरे से मुसकाना,
मुझपे ये श्याम सलोना क्या कर गया जादू टोना,
आज करके तेरा दीदार दीवाने हो गये……

download bhajan lyrics (366 downloads)