मेरे सांवरे सरकार तुम्हारा क्या कहना

मेरे सांवरे सरकार तुम्हारा क्या कहना
इकलौते लखदातार तुम्हारा क्या कहना

हारे के सहारे बाबा शीश के तुम दानी
दुनिया ये सारी बाबा तेरी है दीवानी
कलयुग के पालनहार तुम्हारा क्या कहना

जब जब भी संकट आया और मेरा मन घबराया
मेरे साथ खड़े हो बाबा तुमने एहसास कराया
गिरते को लिया संभाल तुम्हारा क्या कहना

तेरे एक इशारे पे बाबा चलती ये सृष्टि सारी
सूरज चंदा भी गगन में आते बारी - बारी
तेरे हाथ मेरी पतवार तुम्हारा क्या कहना

श्रेणी
download bhajan lyrics (889 downloads)