साँवरिया जाऊँ मैं बलिहारी

चाँद सा मुखड़ा, चम चम चमके,
पाँव पैजनियाँ,  छन छन छनके,
सुध बुध मैं तो हारी साँवरिया,
जाऊँ मैं बलिहारी,
साँवरिया, जाऊँ मैं बलिहारी।


नैन तिहारे जादूगारे,
मोटे मोटे, कारे कारे,
बिलख नयन दिल हारी,
सांवरिया, जाऊँ मैं बलिहारी,
साँवरिया, जाऊँ मैं बलिहारी।


कदम के निचे, मुरली बजावै,
बैरी मुरलियाँ, जगत नचावै,
तान मधुर अति प्यारी,
सांवरिया, जाऊँ मैं बलिहारी,
साँवरिया, जाऊँ मैं बलिहारी।

श्रेणी
download bhajan lyrics (587 downloads)