मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ

मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ,
लो आ गया मैं हार के पकड़ो जी मेरा हाथ,

कितने ही गाव सांवरे दिल पे लगे मेरे,
जब जब दिखाई दुनिया को तब तब हुये हरे,
सो न स्कू हु दर्द में जाने मैं कितनी रात,
लो आ गया मैं हार के पकड़ो जी मेरा हाथ,
मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ

हस हस के सेह गया प्रभु गेरो की मार को,
पर मैं सेह स्का नहीं अपनों के वार को,
जिनपे भरोसा था सदा उनसे ही खाई मार,
लो आ गया मैं हार के पकड़ो जी मेरा हाथ,
मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ

अंतिम सहारा मांग के आया हु तेरे द्वार,
अब है तुम्हारा काम ये कैसे करो गे पार,
सोनी नहीं आप से छानी कोई भी बात,
लो आ गया मैं हार के पकड़ो जी मेरा हाथ,
मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ
श्रेणी
download bhajan lyrics (1028 downloads)