तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है

श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम....
सारी दुनिया से मुझको लगता तू प्यारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है॥

दुखी हो जाता हूँ जब मैं जग के तानो से,
मेरा श्याम ही तो है जिसने मुझको निखारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है॥

श्याम, मेरे श्याम,
श्याम, मेरे श्याम.....

बनाये रखना तुम सदा हम से याराना,
तुम्हारे बिना अब मेरा कहाँ गुज़ारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है॥

दुनिया हमारी अब तो तुमसे है कन्हैया,
मेरा श्याम प्रियतम सारे जग से न्यारा है,
तेरा साथ ने ही तो मेरा जीवन संवारा है.........
download bhajan lyrics (446 downloads)