दे दो सहारा चरणों का

नहीं भरोसा रहा स्वामिनी, अपने खोटे कर्मो का,
दे दो सहारा चरणों का, दे दो सहारा चरणों का,
नहीं भरोसा रहा लाडली, अपने खोटे कर्मो का,
दे दो सहारा चरणों का, दे दो सहारा चरणों का,
नहीं भरोसा रहा स्वामिनी, अपने खोटे कर्मो का,
नहीं भरोसा रहा लाडली, अपने खोटे कर्मो का,
मोहे दे दो सहारा चरणों का, मोहे दे दो सहारा चरणों का......

बन दासी मैं सेवा कमाया करूं,
सेवा कुंज के दर्शन पाया करूं,
तेरे दर की मैं सोहनी लगाया करूं,
करो कृपा बन जाये ठिकाना,
मेरे जैसे अधमों का....
दे दो सहारा चरणों का, दे दो सहारा चरणों का,
मोहे दे दो सहारा चरणों का, मोहे दे दो सहारा चरणों का.....

तेरे चरणों की रज में मैं बैठा रहुं,
कुछ कहता रहुं, कुछ सुनता रहुं,
तेरे नाम की माला पिरोता रहुं,
करुं कभी अभीषेक लाडली,
आँखों से बहते झरनों का...
दे दो सहारा चरणों का, दे दो सहारा चरणों का,
मोहे दे दो सहारा चरणों का, मोहे दे दो सहारा चरणों का.....

कभी दीनों पे कृपा करो लाडली,
कभी अपनी कह कर करो लाडली,
कभी शीष पे हाथ धरो लाडली,
दास की परम लाडली श्यामा,
मैं तो दास तेरा कई जनमों का...
दे दो सहारा चरणों का, दे दो सहारा चरणों का,
मोहे दे दो सहारा चरणों का, मोहे दे दो सहारा चरणों का.....

कब मनधीरा की तारों पे,
कोई अमर गीत बरसाओगे,
प्रीतम बोलो कब आओगे,
हां बोलो बोलो कब आओगे,
बोलो हरि कब आओगे,
प्रीतम बोलो कब आओगे.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (640 downloads)