हाथ जोड़ कर आप सभी से, करते हैं फरियाद बिल्कुल भी जूंठा ना छोड़ना, ये है महाप्रसाद

तर्ज : स्वर्ग से सुंदर सपनों से

हाथ जोड़ कर आप सभी से, करते हैं फरियाद
बिल्कुल भी जूंठा ना छोड़ना, ये है महाप्रसाद
लो उतना ही थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में

हे अनपुरणा माता, तेरा शुक्रिया है
भर पेट खाने हमको, बहुत कुछ दिया है
सब मिलकर संकल्प करें कि, ना हो ये बर्बाद.. बिल्कुल

ये वो प्रसाद है जिसको, दुनिया तरसरी
उनको ही मिलता जिनपे, किरपा बरसती
ये नही मिलता जिनको उन्हें भी, करलो थोड़ा याद.. बिल्कुल

जी भरके आप खावो, सबको खिलावो
और फिर बचे तो जरूरतमंद को पहुंचावो
अम्बरीष अनपुरणा की कृपा से, होता घर आबाद.. बिल्कुल

Lyrics & Singer : Ambrish Kumar

श्रेणी
download bhajan lyrics (10 downloads)