व्रत करो हे बीबी सोमवार का

व्रत करो हे बीबी सोमवार का,
आए सोमवार ने शिव जी सींचू के,
भोले घर आवेंगे.....

व्रत करो हे बीबी मंगलवार का,
आए मंगलवार ने चुरमा बाटु,
बालाजी घर आवेंगे.......

व्रत करो हे बीबी बुधवार का,
आए बुधवार ने बेटी मत घालो,
बुद्ध देव घर आवेंगे.......

व्रत करो हे बीबी वीरवार का,
आए वीरवार ने केला सींजो,
नारायण घर आवेंगे......

व्रत करो हे बीबी शूकरवार का,
आए शूकरवार ने लड़के जीमाओ,
संतोषी माँ घर आवेंगे......

व्रत करो हे बीबी शनिवार का,
आए शनिवार ने पीपल सींचो के,
संकट कट जावेंगे.......

व्रत करो हे बीबी ऐतवार का,
आए ऐतवार ने नमक मत खाओ,
सूर्या देव घर आवेंगे......

व्रत करो हे बीबी बड़ी आतम का,
आये आतम ने कन्या जीमाओ ने,
देवी घर आवेंगे......

व्रत करो हे बीबी बड़ी ग्यारस,
आए ग्यारस ने अन्न मत खाओ,
विष्णु जी घर आवेंगे.......

व्रत करो हे बीबी बड़ी अमावस का,
आए अमावस ने पंडित जीमाओ के,
पितर घर आवेंगे.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (447 downloads)