आओ मिल के विचार करे

आओ मिलके विचार करे,
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

ऐसा जीवन हमारा हो,
चांद सितारों से बढ़कर उजियारा हो,

आओ मिलके विचार करे,
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

बचे पाप की कमाई से,
सदा शुभ कर्म करे ,
रहे दूर बुराई से,
आओ मिल कर विचार करे
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

सब यहाँ रह जाएगा,
दियां होगा जो हाथ से,
वही साथ में जाएगा,
आओ मिल कर विचार करे
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

भगवान को याद करो,
जीवन क़ीमती है,
इससे ना बर्बाद करो,
आओ मिल कर विचार करे,
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

सब है मेहमान यह,
करके भलायी जो गए,
है उनके निशान यहाँ,
आओ मिल कर विचार करे,
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,

दिल किसी का दुखना ना
सब में प्रभु बसता
उससे ठेस लगाना ना
यह बात बतानी है
हो पाप ना कर बंदियां,
प्रभु अंतरयामी है,

जो तू पाप कमाएगा,
एक दिन याद रख्ना,
फल करनी का पायेगा
हीरा जनम जो पया है,
फिर नहीं मिलना अगर इसको गवाया है,
अगर इसको गवाया है

क्या भरोसा ज़िन्दगी का,
फिर फिर नाहियो मिलना,
एह तो भुलभुला पानी का,

आओ मिल कर विचार करे
पहले हम आप सुधरे,
फिर औरो का सुधार करे,
download bhajan lyrics (986 downloads)