पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़ के

पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के ॥

या मंदिर में ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्माणी संग में लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥

या मंदिर में विष्णु जी आए,
लक्ष्मी जी संग में लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥

या मंदिर में भोले जी आए,
गौरा को संग मे लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥

या मंदिर में रामा जी आए,
सीता को संग में लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥

या मंदिर में कान्हा जी आए,
राधा को संग में लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥

या मंदिर में ऋषि मुनि आए,
भक्तों को संग में लाए री जयकारा बोल के,
पर्वत से मैया आई री मंदिर को छोड़के,
मेरे अंगना मैया आई री मंदिर को छोड़ के॥
download bhajan lyrics (415 downloads)