मेरे दिल में करो निवास

मेरे दिल में करो निवास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
मेरे दिल में करो निवास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय।

ब्रह्मा विष्णु महेश रूप हो,
किस किस का गुणगान करू,
सर्जक पालक संवहारक तुम,
मैं किसका अब ध्यान धरु,
ब्रह्मा विष्णु महेश रूप हो,
किस किस का गुणगान करू,
सर्जक पालक संवहारक तुम,
मैं किसका अब ध्यान धरु,
मुझे राह सही दिखला त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय।

गौतम को शाप से मुक्त कराने,
तुमने गोदावरी बहायी,
पाप नाश जन का उद्धार कर,
रक्षिण की गंगा कहलायी,
गौतम को शाप से मुक्त कराने,
तुमने गोदावरी बहायी,
पाप नाश जन का उद्धार कर,
रक्षिण की गंगा कहलायी,
अब असली रूप दिखा त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय।

तेरे चरण जहाँ पड़ जाते,
वहाँ है सुख सागर लहराते,
राह में मेरा घर पड़ता है,
प्रभु यहाँ क्यों नही आते,
तेरे चरण जहाँ पड़ जाते,
वहाँ है सुख सागर लहराते,
राह में मेरा घर पड़ता है,
प्रभु यहाँ क्यों नही आते,
जी मुझसे ना आज चुरा त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा,
मेरे दिल में करो निवास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
या रख लो अपने पास त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा,
त्र्यंबकेश्वर बाबा तेरी सदा ही जय........
श्रेणी
download bhajan lyrics (489 downloads)