दिल तुमको दिया नन्दलाला,
दिल दे के बोहत पछताई,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
मैं तो बैठी थी यमुना किनारे,
तूने धक्का दिया नन्दलाला,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
तूने मीठी मुरलिया बजाई,
दिल तड़पा दिया नन्दलाला,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
मैं तो आई थी पानी भरन को,
कंकर मार दिया नन्दलाला,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
मुझे छोड़ गया तू मथुरा,
दिल हुआ रे उदास नन्दलाला,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
तूने रातो की नींद चुराई,
हाल बे हाल किया नन्दलाला,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥
दिल दे के बोहत पछताई,
तूने ये क्या किया नन्दलाला,
दिल तुमको दिया नन्दलाला॥