चोला मेरा रंग दे ओ बंसीवाले,
ओ बंसीवाले ओ हारावाले,
जिस रंग में तेरा मुकुट रंगा है,
मुकुट रंग है तेरे सिर पर सजा है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे........
जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे..........
जिस रंग में तूने मीरा को रंगाया है,
मीरा को रंगाया उसे अपना बनाया,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे..........
उस रंग में तू हमको भी रंग दे,
भक्ति के रंग में हम सबको रंग दे,
भक्ति रंग रंगदे श्याम रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है,
मुरली रंगी है अधरों पे सजी है,
ओही रंग रंगदे ओ वंसिवाले,
चोला मेरा रंग दे..........