अम्बे मैया भक्तो का दिल ना तोड़ना

मैया मैया मैया,
मैया मैया ओ मेरी मैया,
मैया मैया मैया,
मैया मैया ओ मेरी मैया....

मैया अम्बे मैया,
भक्तो का दिल ना तोड़ना,
मैया अम्बे मैया,
भक्तो का दिल ना तोड़ना,
ओ जग के है हम सताए माँ,
बड़ी दूर से है आये माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना,
हमसे ना मुँह मोड़ना....

तूने जो ठुकराया मैया,
और कहाँ जायेंगे,
दर से तेरे मायूस होके,
हम तो मर जायेंगे,
जीवन सागर में,
हमे ना अकेला छोड़ना,
हो हमे चरण में, ले लो माँ,
अपने भवन में, रख लो माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना,
हमसे ना मुँह मोड़ना.....

नाव पुरानी गहरा पानी,
तूफानों का घेरा,
लाज बचा ले माँ भक्तो की,
माँ छाया घोर अंधेरा,
शेरो वाली मैया,
नैया ना हमारी छोड़ना,
हो हम बेसहारो का मैया,
बस है सहारा इक तेरा,
आस ना हमारी तोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना।

अम्बे जगदम्बे भक्तो का दिल ना तोड़ना,
ओ जग के है हम सताए माँ,
बड़ी दूर से है आये माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना....

मैया अम्बे मैया,
भक्तो का दिल ना तोड़ना,
मैया अम्बे मैया,
भक्तो का दिल ना तोड़ना,
ओ जग के है हम सताए माँ,
बड़ी दूर से है आये माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना माँ,
हमसे ना मुँह मोड़ना,
हमसे ना मुँह मोड़ना.......
download bhajan lyrics (413 downloads)