आओ राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में

आओ राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में,
हमारे घर कीर्तन में, हमारे घर कीर्तन में,
आओ राम भक्त हनुमान,
जय हो.....
राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में॥

आन विराजो सिंहासन पे,
दया कीजिए हम भक्तन पे,
हमारी बढ़ाओ प्रभु शान,
राम राम...
हमरी बढ़ाओ प्रभु शान, हमारे घर कीर्तन में,
आओ राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में॥

नहीं चलेगा कोई बहाना,
राम लखन को साथ में लाना,
पग डालो दया निधान,
राम....
पग डालो दया निधान, हमारे घर कीर्तन में,
आओ राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में॥

नैना देखे प्रभु राह तुम्हारी,
बात हकीकत कहे अनाड़ी,
भक्त तेरे परेशान,
बाबा....
भक्त तेरे परेशान, हमारे घर कीर्तन में,
आओ राम भक्त हनुमान हमारे घर कीर्तन में.....

download bhajan lyrics (491 downloads)