ये तेरी एक नज़र का है

ये तेरी एक नज़र,
का है मेरे श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम,
ये तेरी एक नजर,
का है मेरे  श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम।

दिल की बातें मेरी होंठों ने कही,
ज़िन्दगी में कोई  कमी ना रही,
करता तू मेरी फिकर रहता हूँ बेफिकर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम,
ये तेरी एक नजर,
का है मेरे श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम।

जो न सोचा था मुझे तूने दिया
मैंने हर पल तुम्हारा शुक्र किया
यूँ ही रखना मुझ पर सांवरे अपनी महर
मौज़ से होता बसर, मेरे श्याम,
ये तेरी एक नजर,
का है मेरे श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम।

अब ना रहता हूँ कभी मैं गुमसुम,
ज़िन्दगी बन गए जबसे मेरी तुम,
भटका कुंदन दर दर अब हुआ ख़त्म सफर,
मौज़ से होता बसर, मेरे श्याम,
ये तेरी एक नजर,
का है मेरे श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम।

ये तेरी एक नज़र,
का है मेरे  श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम,
ये तेरी एक नजर,
का है मेरे श्याम असर,
मौज से होता बसर, मेरे श्याम।
download bhajan lyrics (444 downloads)