बांध ले ओ साफो

बांध ले ओ साफो,कस ले रे घोड़ो
तो कस ले ओ श्याम थारे बागे की तन्नी
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......


पिली पिली पाग.कसुमल साफो,
मुकुट ऊपर चमके,थारे हीरे की मणि
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......

आप भी आज्यो,दाता बजरंग ने भी लाज्यो,
लीला देखेगी बिड़द खड़ी रे खड़ी ,
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......

लाडू जिमावा थाने पेड़ा र जिमावा,
माखन मिश्री घनी रे पड़ी
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......

आप ही आया बाबा काम बनेगो,
एक बार सुनादे थारी बांसुरी धनि
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......

श्याम मंडल का थे श्याम सलोना,
बांसुरी पे चमके थारे लाल मणि
कीर्तन में पधारो महारा श्याम धनि......
download bhajan lyrics (898 downloads)