बाबा श्याम की दया से

बाबा श्याम की दया से,
सब काम हो रहा है,
करता है खाटू वाला,
मेरा नाम हो रहा है -2
बाबा श्याम की दया से………


तेरी कृपा से बाबा,
दुनियाँ ये चल रही है,
हैरान है ज़माना,
मंजिल भी मिल रही है,
तेरे नाम का दिवाना,
संसार हो रहा है,
करता है खाटू वाला,
मेरा नाम हो रहा है,
बाबा श्याम की दया से…………


तेरी नजर है मुझ पर,
मेरे पास क्या कमी है,
किसी और चीज की अब,
परवाह भी नहीं है,
तेरे प्यार से ग़ुलाम अब,
गुलफाम हो रहा है,
करता है खाटू वाला,
मेरा नाम हो रहा है,
बाबा श्याम की दया से……….


मेरी जन्दगी बदल दी,
तूने करके इक इशारा,
मुझे हर कदम कदम पर,
तुमने दिया सहारा,
अहसान पे तेरा ये,
अहसान हो रहा है,
करता है खाटू वाला,
मेरा नाम हो रहा है,
सब काम हो रहा है,
बाबा श्याम की दया से……..

बाबा श्याम की दया से,
सब काम हो रहा है,
करता है खाटू वाला,
मेरा नाम हो रहा है,
बाबा श्याम की दया से……..
download bhajan lyrics (443 downloads)