प्रार्थना में जो कुछ मांगा

प्रार्थना में जो कुछ मांगा,
पूरा करो अरमान,
सारी खताएं मानता हु मैं,
तेरा करूँ अब ध्यान,
प्रार्थना में जो कुछ मांगा,
पूरा करो अरमान।

दिल में धीमी आवाज आई,
अपने गुनाहों को मान,
जान लिया मैंने आवाज उसकी,
जिसका किया अपमान,
प्रार्थना में जो कुछ मांगा,
पूरा करो अरमान।

ईमान लाये जिस पर मसीहा,
आये तुम्हारे पास,
माफ करो अब पाप हमारे,
कर दो लहू से साफ,
प्रार्थना में जो कुछ मांगा,
पूरा करो अरमान।

जाना सभी को आखिर वहाँ है,
होगा जहाँ इंसाफ,
धो दे दिलों को आज हमारे,
कर दे लहू से साफ,
प्रार्थना में जो कुछ मांगा,
पूरा करो अरमान।

श्रेणी
download bhajan lyrics (618 downloads)