पवित्र आत्मा उतर आओ

पवित्र आत्मा उतर आओ,
अभिषेक से हमें भर दो,
अग्नि ज्वाला समान उतर आ,
सन सनाहट के साथ उतर आ,
उतर आ...
पवित्र आत्मा उतर आ॥

जति जति के लोग कांप उठे,
शत्रुओ पर तेरा नाम प्रकट करें,
जैसे प्रभु के भवन में आग उतरे,
मेरे मन मंदिर में भी आग भर दे,
पवित्र आत्मा...
पवित्र आत्मा उतर आ॥

इसराइली लोगों को छुड़ाने के लिए,
आग में से मूसा को पुकारने वाले,
जैसे कटीली झाड़ी में तेरी आग उतरे,
उस आग में से भी मुझको दर्शन दे,
पवित्र आत्मा...
पवित्र आत्मा उतर आ॥

पवित्र आत्मा उतर आओ,
अभिषेक से हमें भर दो,
अग्नि ज्वाला समान उतर आ,
सन सनाहट के साथ उतर आ,
उतर आ...
पवित्र आत्मा उतर आ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (570 downloads)