बेहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
प्यार की दो तार से संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है
बेहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
सुन्दरता में कन्हियाँ है ममता में यशोदा मैया है
वो और नही दूजा कोई वो मेरा राजा भैया है
बेहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
मेरा फुल है तू तलवार है तू मेरी लाज का पेहरे धार है तू
मैं अकेली कहा इस दुनिया में मेरा सारा संसार है तू
बेहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
हमे दूर बले किस्मत कर दे अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया भेहना को याद किये करना
बेहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है