दो ही बोल है इस जीवन में

दो ही बोल है इस जीवन में,
सच्चे सीधे साधे,
बोलो राधे बोलो राधे,
बोलो राधे बोलो राधे...

श्याम के नाम से पहले जग ने,
राधे नाम पुकारा,
राधे से जब लगन लगी तो,
राधे श्याम पुकारा,
मैं क्या मनमोहन भी देखो,
मैं क्या मनमोहन भी देखो,
कहते राधे राधे,
बोलो राधे बोलो राधे,
बोलो राधे बोलो राधे.....

रा से रास बिहारी धा से,
धरती पर अवतारी,
इसी नाम से रीझे देखो,
मेरे कृष्ण मुरारी,
मैं क्या मनमोहन भी देखो,
मैं क्या मनमोहन भी देखो,
कहते राधे राधे,
बोलो राधे बोलो राधे,
बोलो राधे बोलो राधे......

दो ही बोल है इस जीवन में,
सच्चे सीधे साधे,
बोलो राधे बोलो राधे,
बोलो राधे बोलो राधे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (424 downloads)