नैन से नैन अब तो मिलाओ

नैन से नैन अब तो मिलाओ,
कब तलक हम से बचते रहोगे,
हम चुरा लेंगे दिल को तुम्हारे,
कब तलक पीछे हट ते रहो गे,

काले नैनो के जादू से तुम्हने जाने कितनो का सुख चैन लुटा,
आज बारी तुम्हारी है तब तक बंध पलकों को करके रहोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ ...

इक दफा देखो नैना मिला कर नैनो में रख लेंगे यु छुपा कर,
भक्तो से मिलने के वास्ते भी सांवरे तुम तरस ते रखोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ

माना लाखो तुम्हारे है आशिक हम सा आशिक न पर देखा होगा,
तुम भी जिद पे तो हम भी है जिद पर,आज बोलो क्या कर के रहोगे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ

तेरे मंदिर के अब सामने ही आज शर्मा ने डेरा लगाया,
पट कभी तो खुले गे क्या यु ही श्याम अंदर ही सजते रहो गे,
नैन से नैन अब तो मिलाओ
download bhajan lyrics (1058 downloads)