मेरे जोगिया मैं ता तेरी जोगन हो गईया

मेरे जोगिया मैं ता तेरी जोगन हो गईया
जोगन बन गयी आ मैं तेरी रोगन बन गयी आ

तेरा जोग लगा मुझे रोग लगा मैं हो गयी तेरी चल्ली आ
मैनु लोग कहन यमली पगली मैं केहन्दी श्याम दी कमली आ
प्रेम दीवानी मैं मस्तानी अरमा खो गयी आ
मेरे.......

तेरे होठ रसीले की कहना दो नैन मतवारे ने
तेरे तीर करारे चितवन दे मेरे लगे कलेजे सारे ने
ओ बेदर्दी दर्दी तेरे तीर ते मर गयी आ
मेरे.......

तू बांका दिलबर जानी है तेरी मेरी प्रीत पुरानी है
दिल लाया तेरे नाल सजन मैं लायी तू तोड़ निभानी है
तू ता मेरी कदर ना जानी दर दर रूल गयी आ
मेरे.......

मैं ज़िन्दड़ी तेरे नाम किती तू मेरे नाल वफ़ा कर ले
बिन तेरे गुजारा नहीं हुँदा एक बारी मेरी बाह फड़ ले
कौन सुने किसनू आखा मैं रुसवा हो गयी आ
मेरे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (915 downloads)