सबसे बड़ी सरकार तेरी

सबसे बड़ी सरकार तेरी,
सबसे बड़ी सरकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥

हमने तो लिख दिया है, मईया जीवन तेरे नाम,
हमने तो लिख दिया है, मईया जीवन तेरे नाम,
गाते रहे भजन तेरा माँ, करते रहे गुणगान,
गाते रहे भजन तेरा माँ, करते रहे गुणगान,
बस तेरा आधार हमको,
बस तेरा आधार,
बस तेरा आधार हमको,
बस तेरा आधार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥

मुगलो ने सेना लेकर मंदिर में करी चढ़ाई,
मुगलो ने सेना लेकर मंदिर में करी चढ़ाई,
लाखो लाखो भंवरे छोड़े, शाह को धुल चटाई,
लाखो लाखो भंवरे छोड़े, शाह को धुल चटाई,
मान गया वो हार, मईया तुमसे करी पुकार,
मान गया वो हार, मईया तुमसे करी पुकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा गोरिया में दरबार,
तेरी हो रही जय जयकार ॥
download bhajan lyrics (454 downloads)