जबसे तेरा नाम लिया

जबसे तेरा नाम लिया,
तूने मुझको थाम लिया,
मैं तो तेरा हो गया... सांवरिया ओ सांवरिया,
मुझको कोई नहीं फिकर,
मुझपर तेरी है नज़र,
श्याम तू मेरा हमसफ़र..

हर पल मैं करता हूँ श्याम तेरा शुकराना,
मेरे होंठों पे है श्याम तेरा ही तराना,
मेरी मंजिल तेरी डगर मुझपर तेरी है नज़र,
श्याम तू मेरा हमसफ़र…………

कोई मिल जाये कहीं मैं करूँ श्याम की बातें,
श्याम तेरे नाम से ही बीते दिन और राते,
कहता सौरभ और मधुकर मुझपर तेरी है नज़र,
श्याम तू मेरा हमसफ़र………

download bhajan lyrics (567 downloads)