बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू

बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू,
चरणन सु लगा ले मोकु श्यामा जू,
छोड़ तेरा दर जाऊ कहा मैं श्यामा  जू,
तुझ बिन न कशू भाये मोकु श्यामा जू,
बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू,

ये तुम्हरा साथ राधे कभी न छूटे,
डोर जीवन की बंधी है ना कभी टूटे,
रूठ जाये अगर ज़माना है नहीं परवाह,
ना करे गी लाडली मुझको कभी रुसवा,
जीवन की बगियाँ महकाये दे श्यामा जू,
चरणन सु लगा ले मोकु श्यामा जू,
बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू,

पाप से मेली हुई चादर ये जीवन की,
पा रहा हु सजा मैं ही कर्मो की,
छोड़ कर सारे गुनाहो को श्री राधे,
आ गया हु तेरे चरणों में श्री राधे,
मेरे सब अपराद भुलाये श्यामा जू,
चरणन सु लगा ले मोकु श्यामा जू,
बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू,

दुनिया की इस दौलत से मुझको अब है क्या लेना,
तेरी इबादत लाडली बस है मेरा गहना,
जिस हाल में रख लोगी उस हाल में रहना,
राजीव संजय से कभी तुम दूर मत होना,
शरणागत को राह दिखाए दे श्याम जू,
चरणन सु लगा ले मोकु श्यामा जू,
बरसाना बसाये लै मौकूं श्यामा जू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (891 downloads)