रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ

शेरावाली शेर पे सवार आ गयी जय हो जय हो,
भक्तो की सुनके पुकार आ गयी जय हो जय हो,
शेरावाली ज्योतावाली पहाड़ावाली माँ जैकारा शेरावाली दा,
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा……….

पिले पिले शेर पे सवार शेरावालिये,
हाथ में कटार तलवार शेरावालिये,
दर मेरे में आज ख़ुशी छायी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा,
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा……….

बिगड़ी बनाने वाली मैया जीदे नाल है,
अष्टभुजा मैया मेरी करती कमाल है,
ध्यानु की लाज बचायी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा,
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा……….

प्रेम से जैकारा लाओ मैया जी के नाम का,
बरसेगा प्यार देखो मैया जी के नाम का,
नच नच धरती हिलायी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा,
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा……….

भगत करे मैया तेरा गुणगान जी,
हरपल याद रहे तेरा इक नाम जी,
भक्तो ने मिल मैया भक्तो ने हाजरी लगाई मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा,
रंग बरसाओ घर आयी मेरी माँ जैकारा शेरावाली दा……….
download bhajan lyrics (383 downloads)