खाता खोल के देख मेरी माँ

जय जय अंबे जय जय मां...

खाता खोल के देख मेरी मां,
नौकर बहुत पुराना हूं,
जय हो..
लगन लगाके करूं नौकरी,
तेरी दया पर बैठा हूं,
खाता खोल के देख मेरी मां,
नौकर बहुत पुराना हूं,
लगन लगाके करूं नौकरी,
तेरी दया पर बैठा हूं,
तेरी दया पर बैठा हूं....

जबसे होश संभाला मैंने,
तब से तुझको माना है,
जबसे होश संभाला मैंने,
तब से तुझको माना है,
मैं बालक तू मैया मेरी,
सारा जग बेगाना है,
मैं बालक तू मैया मेरी,
सारा जग बेगाना है,
भला बुरा जैसा भी हूं पर,
तेरा मात्र दीवाना हूं,
जय हो..
लगन लगाके करूं नौकरी,
तेरी दया पर बैठा हूं,
खाता खोल के देख मेरी मां....

एक आसरा तेरा मैया,
और ना कोई ठिकाना है,
एक आसरा तेरा मैया,
और ना कोई ठिकाना है,
गहरा है संसार समंदर,
तूने पार लगाना है,
गहरा है संसार समंदर,
तूने पार लगाना है,
तेरे नाम जिंदगानी लिख दी,
पारस कर दे पत्थर हो,
जय हो..
लगन लगाके करूं नौकरी,
तेरी दया पर बैठा हूं,
खाता खोल के देख मेरी मां....

हर दिल की तू ही तो जाने,
मेरे मन की जान ले तू,
हर दिल की तू ही तो जाने,
मेरे मन की जान ले तू,
रोम रोम में बसी है मेरे,
पग पग की है मालिक तू,
रोम रोम में बसी है मेरे,
पग पग की है मालिक तू,
कोई दूजा समझ सके ना,
मैं ऐसा अफसाना हूं,
जय हो..
लगन लगाके करूं नौकरी,
तेरी दया पर बैठा हूं,
खाता खोल के देख मेरी मां....
download bhajan lyrics (433 downloads)