जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल

जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल,
सुन रही है माँ मेरी अम्बे दिल के दुखड़े खोल,
जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल,

तेरे द्वारे आके मैया जब से ज्योत जला ली,
तूने भी तो भर दी मईया मेरी झोली खाली,
दुःख की सुख की साथी तू है,
ये रिश्ता अनमोल,
जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल,

ना सुनता था कोई मेरी दर्द मैं किसको सुनाऊ,
जब से जाना तू माँ मेरी रज रज  दर्शन पाउ,
तूने जो उपकार किया है कसिए चुकाओ माँ मोल.
जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल,

शूकर करू मैं मईया तेरा गीत ख़ुशी के गाउ,
सब की सुनले महरा वाली ये अरदास लगाउ,
सब की भूले माफ़ तू करती दवार दया के खोल.
जय कारे तू बोल भगता जय कारे तू बोल,

download bhajan lyrics (1010 downloads)