तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा

तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा प्यारा म्हारा श्याम जी,
बाबा मोर छड़ी लहरावे मेरे दुखड़े आन मिटावे माहरा श्याम जी

मेरे श्याम धनि दर तेरे मैं आया जी झोली खाली लाया जी
झोली मेरी भर दो जी
दीना नाथ धनि दर तेरे मैं आया जी झोली खाली लाया जी
झोली मेरी भर दो जी
तेरी मोर छड़ी लेहराते जावे हो

मने ढूंड लई सारी दुनिया मिला श्याम धनि सा कोई प्यारा न
जो पल पल साथ निभावे से ये साथ है जो कोई हारा ना
मेरे सांवरियां गले से लगा ले रे हो
दीना नाथ धनि दर तेरे मैं आया जी झोली खाली लाया जी
download bhajan lyrics (656 downloads)